यूपीए के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट गोपालकृष्ण गांधी पर शिवसेना ने बड़ा हमला किया है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि गोपाल कृष्ण गांधी ने 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेनन की फांसी रुकवाने की कोशिश की थी. शिवसेना ने इस तरह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाकर उन्होंने संकीर्ण सोच दिखाई है. असल में इसके पहले सोनिया गांधी ने चुनाव में संकीर्ण और सांप्रदायिक सोच के खिलाफ वोट करने की अपील की थी. अब गोपालकृष्ण गांधी पर हमला करके शिवसेना ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. संजय राउत ने सवाल किया है कि सोनिया गांधी ने किस आधार पर गोपालकृष्ण गांधी को उम्मीदवार बनाया है? गोपाल गांधी ने राष्ट्रपति को ख़त लिखकर यह गुजारिश की थी कि याक़ूब की फांसी की सज़ा रद्द की जाए. अपनी दलील में गोपालकृष्ण गांधी ने कहा था कि जब याकूब ने भारतीय व्यवस्था के सामने खुद को सुपुर्द कर दिया और कानून से सहयोग की बात की है तो उसे फांसी दिया जाना ठीक नहीं है.
शिवसेना अब उनकी इसी चिट्ठी को उनके खिलाफ मु्द्दा बनाने की कोशिश कर रही है.