शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शिवसेना की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि इस शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाए. यही कारण है कि कई बड़े नेताओं को न्योता भेजा जा रहा है. इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता भी शामिल हैं. शिवाजी पार्क में करीब 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, वहीं एक बड़े मंच पर मेहमानों के लिए सौ से अधिक कुर्सियां लगाई गई हैं. इस पर ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता अशोक सिंघल
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray will take oath as Maharashtra chief minister at Shivaji Park in Mumbai on Thursday. Preparation for the swearing-in ceremony are going on full swing. Uddhav Thackeray will sworn-in as a chief minister of Shiv Sena-NCP-Congress government after Devendra Fadnavis resigned as Chief Minister and Ajit Pawar as his deputy, ahead of a trust vote ordered by the Supreme Court. Uddhav Thackeray and his wife Rashmi met Governor Bhagat Singh Koshiyari this morning.