वैशाख माह श्री हरि विष्णु प्यारा महीना है. इस लिए वैशाख में श्रीहरि की आराधना महत्वपूर्ण होती है. हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है. इन 12 महीनों में वैशाख, श्रावण, कार्तिक पुण्य कर्म करने वाले होते हैं.