कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी के पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार चुनाव प्रचार करने अमृतसर पहुंचे. सिद्धू का यहां उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया है. इस दौरान एयरपोर्ट पर सैकड़ों समर्थकों का हुजूम पहुंच गया. सिद्धू ने अपने समर्थकों के साथ रोड शो भी किया. इस दौरान सिद्धू ने बादल परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो यहां आम लोगों की लड़ाई लड़ने आए हैं ताकि वो पंजाब की धरती से दुष्टों का विनाश कर सकें.
इससे पहले बीजेपी से नाता तोड़कर औपचारिक तौर पर कांग्रेस का हाथ थामने वाले सिद्धू ने बीजेपी और पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा था. सिद्धू ने सोमवार को कांग्रेस पर शामिल होने पर कहा था उनकी 'घर वापसी' हुई है और सत्तारूढ़ शिरोमणि अकाली दल उनके निशाने पर है. सिद्धू ने कहा था, मैं पैदाइशी कांग्रेसी हूं. यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है. हालांकि इस दौरान सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई टिप्पणी नहीं की.