जामिया लाइब्रेरी कांड को लेकर पुलिस और जामिया क्वार्डिनेशन कमेटी के बीच वीडियो युद्ध जारी है. कॉर्डिनेशन कमेटी के वीडियो के बाद दिल्ली पुलिस ने अब जामिया हिंसा से जुड़ा छठवां वीडियो जारी किया. इस वीडियो में जामिया यूनिवर्सिटी के गेट पर कुल 12 लड़के दिख रहे हैं. यूनिवर्सिटी का गेट खुला है. कुछ लड़के गेट के अंदर हैं, कुछ गेट के बाहर सड़क पर... इसमें कुछ गेट के अंदर से पत्थर चला रहे हैं. कई ने चेहरे रुमाल से ढंके हैं. वीडियो देखें.