पाकिस्तान पर इस वक्त जबर्दस्त अंतर्राष्ट्रीय दबाव है और एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को याद दिलाया है कि आतंक पर कार्रवाई न करने की वजह से ही उसकी अरबों रुपए की मदद रोकी गई. साथ ही ट्रंप ने साफ़ कहा कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है. पाकिस्तान पर हर तरफ से दबाव पडना शुरु हो गया है. अमेरिका में अलग-अलग शहरों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी साफ लहजे में कह दिया है कि पाकिस्तान को आतंक के ख़िलाफ कार्रवाई करनी होगी.
Pakistan has tremendous international pressure right now and once again, America has reminded Pakistan that their 1.3 billion dollars aid was cancelled because they did not take strict action against terrorism. Now even in different cities of America, people have come out on roads and are raising slogans against Pakistan. Donald Trump in a very clear way has said that, Pakistan has to take action against terrorism.