प्रयागराज में कुंभ 2019 शुरू हो चुका है. पहले दिन शाही स्नान में तमाम आम और खास लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी संगम तट पर स्नान किया. हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक कुंभ के पहले शाही स्नान में हिस्सा लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. कुंभ मेला 4 मार्च तक चलेगा. करोड़ों की संख्या में लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है.पहले दिन शाही स्नान के मौके पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई. कुंभ मेला के डीएम विजयकिरण आनंद ने कहा कि सुबह 9 बजे तक 50 लाख लोगों ने स्नान कर लिया.
Kumbha 2019 has started in Prayagraj. On the first day, saints and devotees take part in Shahi Snana. Meanwhile, Union Minister Smriti Irani also took a bath in Sangam. Thousands of pilgrims and tourists have come to Prayagraj to take joly dip in ganga during Kumbh festival. Kumbh Mela will run till 4th March. crores of people is expected to reach in Prayagraj.