धरती पर आई है सफेद आफत. शिमला से सर्बिया तक बर्फबारी से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. कहीं सड़कों पर बर्फ का कोहराम है तो कहीं एयरपोर्ट बंद हैं. कहीं बर्फ में जिंदा लोगों की समाधि बन गई तो कहीं स्कूलों पर सफेद आफत बरसी है.