आधा मार्च बीत चुका है..मैदानों में गरमी दस्तक दे रही है और ऊपर केदारनाथ धाम फिर से सिहरने लगा है. केदारनाथ में जोरदार बर्फबारी हुई है. चारों ओर बर्फ ही बर्फ है. मंदिर के आसपास के इलाके दूधिया सफेदी में डूबे हुए हैं और अप्रैल के अंत में शुरू होने वाली यात्रा की तैयारियों को झटका लगा है.