बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने अहम फैसला सुनाते हुए सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया. दरअसल, अदालत ने इस मामले में कुछ बातों को सही माना लेकिन कुछ दलीलों को पूरी तरह खारिज कर दिया. इस केस में जानिए अब्दुल रहमान के वकील बहाव खान का क्या कहना है. आजतक की संवाददाता विद्या ने उनसे बात की. देखिए वीडियो.
All remaining 22 accused, mostly junior level police officers, in the alleged encounter killings of gangster Sohrabuddin Sheikh, his wife Kausar Bi, and associate, Tulsiram Prajapati, were acquitted on Friday by a special Central Bureau of Investigation court, which cited insufficient evidence even as it expressed sorrow over the loss of three lives.