आज साल 2020 का पहला सूर्यग्रहण लग रहा है. इस खगोलीय घटना को लेकर ज्योतिषशास्त्रियों का आकलन अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. उनका कहना है कि ग्रहण का ऐसा संयोग साल 1962 में बना था, जब एक के बाद एक तीन ग्रहण लगे थे, कुछ ऐसा ही इस बार भी हो रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस सूर्यग्रहण के समय ग्रह नक्षत्रों का ऐसा दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है जो पिछले 500 सालों में नहीं बना. ज्योतिषियों ने कहा कि ग्रह-नक्षत्रों के इस संयोग से दुनिया में बड़े-पैमाने पर आपदा आएगी. प्राकृतिक आपदाएं आएंगी और ये पूरी दुनिया में तबाही मचा सकती है. सूर्य ग्रहण 21 जून को सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. दुबई में सबसे पहले 11.10 पर Ring Of Fire का दुर्लभ दृश्य दिखाई दिया. भारत के कई शहरों से ग्रहण की ताजा तस्वीरें आईं हैं. देखिए वीडियो.
The annular solar eclipse is one of the most exciting celestial phenomena which the world is watching today. It is the first Surya Grahan of 2020 which is pulling sky-watchers, observers from across the world. The solar eclipse with ring of fire was visible at 11:12 AM. It will also be visible from Asia, Africa, the Pacific, the Indian Ocean, parts of Europe and Australia. Watch video.