देश के कई शहरों में अद्भुत दिखा सूर्य ग्रहण का नजारा. सूर्य ग्रहण का नजारा मुंबई, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, जयपुर, उत्तराखंड समेत भारत के कई शहरों में दिखाई दिया.बता दें, सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू हो गया है, जो दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. इस वीडियो में देखें कि कुरुक्षेत्र और जयपुर में कैसा दिखा सूर्य ग्रहण?
Surya Grahan 2020: Many clear pictures of the Solar Eclipse have been witnessed from various parts of India. Aaj Tak brings to you mnute-by-minute details about Surya Grahan and it will efewct you. Watch the visuals from Haryana's Kurukshetra and Rajasthan's Jaipur.