देश की आन का पर्व मनाया जा रहा है. देश की शान का पर्व, हमारा प्यारा गणतंत्र दिवस. तिरंगे की शान पर कोई आंच ना आने पाए इसके लिए देशभर में सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए हैं.
राजधानी दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर में सरहद तक हमारे जांबाज मुस्तैदी से जुटे हैं. गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर राजधानी को अभेद्य दुर्ग के रूप में तब्दील कर दिया गया.
गुरुवार को परेड समाप्ति तक दिल्ली के सभी बार्डर भी सील कर दिए गए हैं. सुरक्षा बलों ने बुधवार दोपहर को परेड के रास्ते में आने वाली सभी इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया है.