मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटे पर आरोप है कि उसने मोबाइल के लिए अपनी मां की धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात के चार घंटे बाद ही आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया. मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी लड़के को मोबाइल और महंगी चीजों का शौक है. उसका अपने बड़े भाई से मोबाइल दिलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी लड़के ने घर पर अपने बड़े भाई के जैसे मोबाइल की मांग थी, मना होने पर वह अपने बड़े भाई का मोबाइल लेकर कहीं चला गया. जब घर लौटा तो उसकी मां ने उससे बड़े बेटे के मोबाइल को ले जाने से मना कर दिया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और आरोपी नाबालिग ने अपनी मां के गले पर धारदार चाकू से वार कर दिया. वीडियो देखें.