लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है. सोनिया गांधी ने कोरोना के मुश्किल वक्त में दाम बढ़ाने का विरोध किया है. सोनिया गांधी ने लिखा कि उन्हें इस फैसले में कोई तर्क नजर नहीं आता. इससे जनता पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. देखें वीडियो.
Congress president Sonia Gandhi on Tuesday demanded a rollback of hike in fuel prices, saying the government's decision to increase the prices of petrol and diesel during the coronavirus crisis is "wholly insensitive" and "ill-advised".