सोपोरे में आतंकियों के साथ जो एनकाउंटर हुआ उसी में मासूम सोहेल फंस गया. आतंकियों ने बिना सोचे-समझे निशाना बनाया, जिसकी गोली से सोहेल के नाना की मौत हो गयी. बारामूला जिले के सोपोर में सीआरपीएफ पार्टी पर सुबह-सुबह ही घात लगाए आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने मस्जिद को ढाल बनाया. आतंकियों की गोली के बाद सुरक्षाबलों ने भी अपनी बंदूक की नली खोल दी, ताबड़तोड़ हमले शुरु होने लगे. आतंकियों के इस हमले में एक जवान भी शहीद हो गए. देखें ये वीडियो.