दिल्ली से लेकर लखनऊ और कोलकाता तक सियासी खलबली मची है. यूपी में महागठबंधन के भीतर खलबली है तो बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच जंग की और दिल्ली में केजरीवाल के नए दांव से बीजेपी में खलबली है. यूपी की महागठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है. शून्य से 10 सीट तक पहुंची मायावती ने लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर जब दिल्ली में मंथन किया तो महागठबंधन की हार का ठीकरा समाजवादी पार्टी पर फोड़ दिया. तो क्या अखिलेश यादव का दावा गलत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भविष्यवाणी अब सच होती नजर आ रही है. क्योंकि मायावती ने संकेत दे दिए हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए बना सपा-बसपा और आरएलडी का गठबंधन 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले टूट सकता है.
Speculations of Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party parting ways are rife after BSP chief Mayawati claimed that not even Yadav votes were transferred to the Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party alliance in Uttar Pradesh. Will the prediction of prime minister Narendra Modi of the alliance not working after Lok Sabha polls turn out to be true. Find out here.