त्रिवेणी संगम से आजतक की खास पेशकश में धर्मगुरू आनंद गिरि हमें बताएंगे कि त्रिवेणी संगम का क्या महत्तव है. इस खास पेशकश में हमारे साथ मौजूद रहेंगें- गायिका तृप्ति शाक्य, मालनी अवस्थी, धर्मगुरू मौनी बाबा और कवि शैलेष गौतम. तृप्ति शाक्य और मालनी अवस्थी अपनी मधुर आवाज से इस खास पेशकश में चार चांद लगाएंगी और वहीं कवि शैलेष गौतम मां गंगा को कविता समर्पित करेंगे. देखें वीडियो.