गौशाला में भूख से तड़पती गायों की खबर ने सरकार को जगा दिया है. गायों की बदहाली की नुमाइश हुई तो सब हाल पूछने आ रहे हैं. गाय के आंसू तो दिखाई नहीं देते लेकिन इनकी दुर्दशा से गायों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.