फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के प्रदर्शन में राज ठाकरे ने टांग अड़ा दी थी. उनकी पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ता फिल्म में पाकिस्तानी हीरो को लेकर गुंडागर्दी पर उतर आए थे. फिल्म तो कल रिलीज हो रही है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्या है एमएनएस की इस गुंडागर्दी के पीछे. ये गुस्सा है या धंधा, इस स्टिंग ऑपरेशन में हम करने जा रहे हैं एमएनएस के इसी गुंडाराज के कारोबार का खुलासा.