अभी तक तो कहावत सुनी थी कि ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है. लेकिन अब मोदी सरकार ने देश की जनता को डीजल और पेट्रोल पर महाछूट दी है. जी हां पूरे एक पैसे प्रति लीटर की छूट. अब आप कहेंगे कि एक पैसे की छूट कोई छूट है या फिर जनता के साथ मजाक कर रही है सरकार.