हरियाणा के रेवाड़ी में छात्राओं को पढ़ाई के लिए अपनी जंग खुद लड़नी पड़ रही है. रेवाड़ी के खोल ब्लॉक के गांव गोठड़ा टप्पा डहिना की 80 से अधिक लड़कियां बीते एक हफ्ते से अनशन पर हैं. इनकी मांग है कि गांव के 10वीं तक के स्कूल का दर्जा बढ़ा कर सीनियर सेकेंडरी किया जाए जिससे कि वहां 12वीं तक पढ़ाई हो सके.
यहां की छात्राओं को 10वीं से आगे की पढ़ाई के लिए कनवली स्थित स्कूल जाना पड़ता है. ये स्कूल इनके गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर है. छात्राओं के मुताबिक उन्हें रोज स्कूल आने-जाने में छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है. अनशन पर बैठी कुछ छात्राओं की सेहत भी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.