रेल चल पड़ी. बसें चलने लगीं, लेकिन मजदूरों की पैदल यात्रा खत्म नहीं हो रही है. अब भी हाइवे पर मजदूरों को जत्था सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर चलता चला जा रहा है. मंगलवार को अंबाला के पास नेशनल हाइवे पर बेकाबू कार ने कई मजदूरों को कुचला जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है.
One migrant worker killed, another injured after a speeding car hit them on National Highway near Ambala while they were heading back to their home. The injured has been rushed to a nearby hospital in critical condition. Watch this video for more details.