यूपी के कैराना में बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने उसके भाई पर चाकू से हमला कर दिया. चाकूबाजी में घायल लड़की के भाई की मौत दिल्ली में इलाज के दौरान सोमवार देर रात को हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें मनचले लड़की के भाई के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. कॉलेज में चाकूबाजी होने के बाद भगदड़ मच गई. बता दें कि यह पूरा मामला 23 अक्टूबर का है. वीडियो देखें.