मुंबई के मलाड इलाके में बनी नवल बेस आईएनएस हमला के बाहर उस वक्त अचानक भगदड़ मच गई जब वहां पर नेवी की परीक्षा देने पूरे महाराष्ट्र से 10 हजार से भी अधिक युवक आये थे. इस भगदड़ में दर्जनों युवक भीड़ में दब गए. प्रशासनिक बदइंतजामी की वजह से मची भगदड़.