आज तक के इस एक्सक्लूसिव स्टिंग में देखिए कि गोरक्षा के नाम पर कैसे गुंडागर्दी की जा रही है. कैसे कानून और संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कैसे कथित गोरक्षक लॉ एंड ऑर्डर को अपने हाथों में ले रहे हैं. वे कैसे आम लोगों को अपने एजेंडे के तहत निशाना बना रहे हैं. देखिए कि कैसे ये स्वयंभू गोरक्षक किस तरह से हिंसक गतिविधियों को अंजाम देते हैं और अब भी खुलेआम घूम रहे हैं.