आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी जाकिर मूसा का नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो कश्मीर के नौजवानों को इस्लाम के नाम पर भड़काने की कोशिश कर रहा है. इतना ही नहीं वो जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को भी सरकार का साथ छोड़ने की धमकी देता दिख रहा है.
दक्षिण कश्मीर में हिजबुल की कमान संभाले आतंकी जाकिर अहमद भट्ट उर्फ जाकिर मूसा का नया वीडियो सोशल मीडिया में धड़ले से वायरल हुआ. इस वीडियो में आतंकी पत्थरबाजों को पाठ पढ़ा रहा है. जाकिर मूसा के ताजा वीडियो से साफ हो गया इसके मंसूबे ना सिर्फ नौजवानों को पत्थरबाजी के खूनी खेल खलने में ढकेलने के हैं, बल्कि उन्हें इस्लाम के नाम पर बरगलाने के भी हैं.