आए दिन सरेआम मर्डर और गुंडागर्दी की तस्वीरे आती हैं. रोज कहीं ना कहीं कानून का माखौल उड़ता है. पुणे में दिन दहाड़े बीच शहर पत्थरों से 7 बार कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई और लोग तमाशबीन बन देखते रहे.