मुंबई में जंगल पर दंगल मचा हुआ है. एक तरफ वो लोग हैं जो मुंबई में आरे कॉलोनी में लगे पेड़ों को बचाने के लिए जी जान लगाए हुए हैं, दूसरी तरफ सरकार है जो मेट्रो परियोजना से जुड़ी पार्किंग शेड बनाना चाहती है. इस बीच शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने मेट्रो के अधिकारियों पर जोरदार निशाना साधते हुए तानाशाही का आरोप लगाया है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि शिवसेना अगर इसके खिलाफ है तो फिर वो विरोध करती नजर क्यों नहीं आती है.
Shiv Sena chief Uddhav Thackeray on Saturday backed the Aarey protests against the chopping of trees in Mumbai. Uddhav Thackeray slammed metro authorities for cutting down trees and accused them of dictatorship.