बरौनी एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक वकील की एक फौजी से कहासुनी हो गई. उसके बाद वकील ने कानपुर में ट्रेन रुकवाई और अपने कुछ वकील साथियों को बुलाकर फौजी और उसके पिता को जमकर पीटा. वकील ने पुलिस भी बुला ली और पुलिस वालों के सामने भी वो फौजी और उसके पिता से मारपीट करता रहा. इस दौरान पुलिस ने वकील के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. देखें- 'सुबह- सुबह' का ये पूरा वीडियो.