हिमाचल के मंडी में जनता के बीच आते ही उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को ऐसी टॉनिक मिली कि वो एंग्री यंग मैन बन गए. फिर क्या था, साथ खड़े अफसरों पर उन्होंने जमकर भड़ास निकाली. हैरान परेशान अफसर मंत्री जी की डांट से सकपका गए, वहीं जनता मंत्री जी को इस अवतार में देखकर तालियां बजाने लगी. देखें- पूरा वीडियो.
As he came between the public in Himachal Mandi, Minister Vikram Singh Thakur got a tonic that he became an Angry Young Man. He got angry and scolded the officials standing there. Public began praising the minister after seeing this all this.