हिमाचल में भारी बारिश से आफत आई हुई है. मंडी में भारी बारिश के बाद बागी पराशर में बादल फटा और अचानक तबाही का मलबा पहाड़ों से गिरता हुआ मैदान की तरफ बढ़ने लगा, अचानक आए इतने पानी और मलबे ने लोगों को डरा दिया. इस तबाही में पांच दुकानें और एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी मलबे में दबकर तबाह हो गईं. देखें- ये पूरा वीडियो.