कानपुर के पनकी पवार हाउस में भीषण आग लग गई, जिससे आस-पास के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई हैं. वहीं, पावर हाउस में भी हालात गंभीर हो गए हैं. आनन-फानन में दमकल को बुलाया गया. हालांकि पावर स्टेशन में लगी आग से जूझने में उसे भी काफी सोचना समझना पड़ा. आग इतनी भयानक थी कि उससे निकलता काला धुआं कई किलोमीटर दूर से ही दिखाई दे रहा था. देखिए सुबह-सुबह का पूरा वीडियो.....