रूस में फ्लैश फ्लड में फंसी एक महिला बाल-बाल बची. कुछ घंटों की बारिश में नीझिनोवा रोड शहर इस कदर पानी-पानी हुआ कि सड़कें देखते ही देखते डूब गई. महिला की कार आधी डूब चुकी थी. पूरा डूबने का खतरा था. ऐसे में एक शख्स देवदूत बनकर आया और महिला को कार की खिड़की से बाहर निकाला.