मुंबई में मेट्रो के लिए पेड़ काटे जाने की जंग अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर आ गई है. आज सुबह 10 बजे सुप्रीम कोर्ट की विशेष बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. पेड़ों की कटाई को रोकने के लिए अर्जी दी गई है. हालांकि इस जद्दोजहद के बीच माना जा रहा है कि सुनवाई होने तक ज्यादातर पेड़ काट दिए जाएंगे. ऐसे में अर्जी, अपील को कोई मतबल नहीं रह जाएगा. मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट 3 के लिए कार शेड बनाना है. जिसके लिए 2600 पेड़ों को काटा जाना है.