सोमवार को तेजप्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ पहुंचे तो देखने को मिला उनका अलग अंदाज. रास्ते में उन्हें जब हैंडपंप मिला तो अचानक लोगों की भीड़ के सामने बाल्टियां भर-भर के नहाने लगे. इस दौरान उनके समर्थक नारे लगाकर उनका उत्साह बढ़ा रहे थे. इस तरह नहाने पर जब पत्रकारों ने तेजप्रताप यादव से सवाल किया तो उनका कहना था कि ये तो मेरा घर है सो शर्म कैसी? देखें- 'सुबह-सुबह' का ये पूरा वीडियो.