उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड ने कोहराम मचा दिया है. खासकर कोटद्वार में जहां शहर की सड़कों और गलियों में ऐसा सैलाब बहा कि जिसने देखा वो उसके रौंगटे खड़े हो गए. ऐसा मानो हाहाकारी पानी सबकुछ अपने साथ ले जाने पर अमादा है. देखें- 'सुबह- सुबह' का पूरा वीडियो.