आज तक के शो हल्ला बोल में सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान ने AIMIM नेता वारिस पठान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- मैं तो ऐसे लोगों की मजम्मत नहीं, मरम्मत करना चाहूंगी. सुबुही खान ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेताओं पर लोगों को भड़काने का आरोप भी लगाया. बता दें, AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा था- हम पंद्रह करोड़ हैं और 100 करोड़ पर भारी हैं. हम अपनी आजादी छीनकर लेंगे. बात नागरिकता कानून की और चर्चा विरोध कर रही महिलाओं की हो रही थी तो वारिस पठान ने ओवैसी के बगल में खड़े होकर जहर उगल दिया. उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने बयानों में जहर घोल गए. हिंसा के दौरान गोलीबारी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई मरने के लिए ही आ रहा है तो जिंदा कहां से हो जाएगा. दिलचस्प ये कि प्रदर्शनकारी लोकतंत्र और संविधान की दुहाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर अपनी सियासत चमकाने वाले नेता भड़काऊ बयानों की भट्ठी जलाकर सियासी रोटियां सेक रहे हैं. हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर चर्चा हुई.
Social activist Subuhi Khan lashes out at AIMIM leader Waris Pathan for his inflammatory speech. Speaking during Aaj Tak show Halla Bol, Subuhi Khan said, aise logon ki mazammat nahi marammat karna chahungi(Would like to teach such leaders a lesson they will remember). It is to be mentioned, attacking Opposition parties, AIMIM leader Waris Pathan on Thursday said, they tell us that we've kept our women in the front. Only the lionesses have come out and you're already sweating. You can understand what would happen if all of us come together. 15 cr hain magar 100 ke upar bhaari hain, ye yaad rakh lena. Watch the debate here.