मजदूरों को लेकर राजनीति का मिजाज गर्माता जा रहा है. कांग्रेस ही नहीं, दूसरे विपक्षी दल भी सरकार पर मजदूरों को लेकर सवाल उठा रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने अब तक आम आदमी के लिए राहत के जो इंतजाम किए हैं, वो नाकाफी हैं तो उधर बीजेपी मजदूरों को पूरी मदद का दावा कर रही है और विपक्ष पर संकट काल में राजनीति करने और नकारात्मकता फैलाने का आरोप लगा रही है. हमारा सवाल है कि अगर सभी मजदूरों और आम आदमी के सगे हैं तो उन्हें परेशानी क्यों हो रही है? साथ ही क्या ये जो राजनीति है वो मजदूरों को नया वोट बैंक मानने की राजनीति है. इसी मुद्दे पर आजतक के शो दंगल में आमने-सामने थे बीजेपी के सुधांशु त्रिवेदी और संजय सिंह. इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने संजय सिंह से सवाल किया कि 70 लाख लोगों का खाना कहां बनवा रहे केजरीवाल?