गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के सुंजवां में आर्मी कैंप पर हुए आंतकी हमले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सेना के कैंप पर सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है, ऐसे में इस बारे में अभी कोई भी बयान देना उनके लिए उचित नहीं होगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल ही में आतंकी घटनाओं में कई सुरक्षाकर्मियों को जान गंवानी पड़ी जो दुखद तो है पर लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए कि सुरक्षाबल अपना दायित्व बखूबी निभा रहे हैं.