अर्जुन पटियाला फिल्म में सनी लियोनी ने एक नंबर बताया. लोगों ने असल जीवन में सनी लियोनी का नंबर समझ बार-बार उस पर कॉल करना शुरू कर दिया. फिल्म में बताया गया नंबर दिल्ली के रहने वाले एक शख्स का निकला. शख्स ने आखिरकार परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोग उसे कॉल कर अशलील बातें करने के साथ भद्दी गालीयां भी दे रहें हैं. इस मामले में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता चिराग गोठी.