सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर आज यानी गुरुवार को 22वें दिन की सुनवाई हुई. आज पक्षकारों की ओर से वकील राजीव धवन ने बहस पूरी की. वकील राजीव धवन ने अपनी सुनवाई की शुरुआत एक शिकायत से की, उन्होंने कहा कि उनके क्लर्क दी जा रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यूपी सरकार के एक मंत्री जो बयान दिया है वो कोर्ट की अवमानना है. हालांकि कोर्ट ने साफ किया कि अदालत के बाहर इस तरह के बयान दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम इसकी आलोचना करते हैं. साथ ही कोर्ट ने ये भी कहा सभी पक्षकारों को कोर्ट के सामने निडर होकर अपनी बात रखें. लोगों को पूरी आजादी है कि वो अपनी बात कोर्ट के सामने रखें. ज्यादा जानकारी के लिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.