सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई का 19 वां दिन. मुस्लिम पक्षकारों ने दलील में ये माना कि विवादित स्थल के बाहरी अहाते यानी राम चबूतरे पर मन्दिर था और वहां पूजा होती थी. बाद में मुख्य गुंबद के नीचे मूर्तियाँ रख दी गईं और पूजा होने लगीं. हालांकि इससे मस्जिद के अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ता. वहां पूजा और नमाज़ कई सालों तक साथ साथ हुई. हमें भी राम चबूतरे पर रामजी की पूजा से कोई आपत्ति नहीं थी, क्योंकि हमने निर्मोही अखाड़े को सेवायत के अधिकार की वजह से हमने पूजा तो करने दी लेकिन मालिकाना हक हमारे पास ही था.