चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने आदेश दिया है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होना चाहिए और उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए. हालांकि, इस दौरान सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई राजीव कुमार को गिरफ्तार करना चाहती है, जिसपर सीजेआई ने कहा कि आप बहुत ज्यादा कल्पना करते हैं. चीफ जस्टिस ने आदेश दिया है कि पुलिस कमिश्नर को शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होना होगा.
The Supreme Court on Tuesday ordered Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar to appear before the Central Bureau of Investigation (CBI), which tried unsuccessfully to question him about chit fund scams this weekend. The top court instructed Rajeev Kumar to appear before the investigation agency in Shillong, Meghalayas capital, as it was a neutral place. The CBI, meanwhile, has been asked not to take any coercive steps, including arrest.