महाराष्ट्र में जारी सियासी नाटक सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर है. इस नाटक का क्लाइमेक्स कल सुबह साढ़े दस बजे देखने को मिलेगा, जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अपना फैसला सुनाएगा. आज लगातार दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र को लेकर सुनवाई हुई. ये सुनवाई मुख्य रुप से चार मामलों पर हो रही है. क्या हैं वे मामले, इस वीडियो में समझिए.
The political drama of Maharashtra in now in the Supreme Court. The court will give its decision tomorrow at 10:30 AM. The court will give its decision on four main points regarding government formation by BJP in Maharashtra. What are these 4 main points, watch the video to know.