तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. सुनवाई शुरू होते ही संविधान पीठ ने साफ कर दिया कि - सुनवाई सिर्फ तीन तलाक पर हो रही है. निकाह हलाला पर जरूरत पड़ने पर ही सुनवाई होगी. बहुविवाह पर कोई सुनवाई नहीं होगी. इससे पहले चीफ जस्टिस ने तीन सवाल किए उन्होंने पूछा कि - क्या तीन तलाक इस्ताम का अभिन्न अंग है. क्या अदालत इसमें दखल दे सकती है? उनका दूसरा सवाल है कि क्या तीन तलाक को पवित्र माना जाए और तीसरा सवाल था कि क्या इससे मूल अधिकारों का हनन हो रहा है.