आज यानी रविवार को 2020 का पहला सूर्यग्रहण है. चंद घंटों बाद आसमान में अद्भुत नजारा दिखने वाला है. भारत में ये ग्रहण तीन घंटे से ज्यादा वक्त तक दिखेगा. इस वक्त चंद्रमा की पृथ्वी से ज्यादा दूरी होने के कारण सूर्यग्रहण रिंग ऑफ फायर की शक्ल में दिखेगा. ज्योतिष के मुताबिक इस बार का सूर्य ग्रहण नुकसान करने वाला हो सकता है. विज्ञान में ऐसी बातों का कोई महत्व नहीं है. लेकिन ये तय है कि अगर सूर्यग्रहण के प्रकोप से बचने के नाम पर अगर नदी घाटों और मंदिरों में भीड़भाड़ जुटी तो कोरोना जरूर बड़ा नुकसान कर देगा. हालांकि पूरी सुरक्षा और वैज्ञानिक तरीके से ग्रहण को देखने में कोई नुकसान नहीं है, देखना भी जरूर चाहिए क्योंकि अगले साल यानि 2021 का सूर्यग्रहण सिर्फ आर्कटिक में दिखेगा.