एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रविवार को उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. देर रात मुंबई के अस्पताल में सुशांत के पार्थिव शरीर का पोस्टमॉर्टम हुआ.सूत्रों का कहना है कि शुरुआती तौर पर ये सुसाइड का ही मामला लगता है. लेकिन सुशांत के विसरा (viscera) समेत उनके शरीर के दूसरे ऑर्गन को सुरक्षित रख लिया गया है, जिन्हें आगे फॉरेंसिक जांच के लिए जेजे अस्पताल में भेजा जाएगा. दूसरी तरफ, पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने की वजह की तहकीकात कर रही है. देखें 9 बज गए में पूरी रिपोर्ट.