सुशांत के पिता केके सिंह का इल्जाम है कि रिया चक्रवर्ती उनके बेटे को लंबे समय से जहर पिला रही थी. वो सुशांत की कातिल है. सुशांत के पिता ने रिया और उसके साथियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. सुशांत सिंह राजपूत केस में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खुलासे के बाद पिता केके सिंह ने वीडियो मैसेज जारी किया है.
KK Singh, father of Sushant Singh Rajput has made some serious allegations on girl-friend of Sushant Singh Rajput, Rhea Chakraborty. KK Singh said that Rhea Chakraborty was giving poison to my son, Sushant from a long time. Rhea is his murderer. The investigating agency must arrest the actress and her associates. Watch video.