रिया चक्रवर्ती जो कभी सुशांत का प्यार थीं वो आज सुशांत की मौत को लेकर खुद जांच के घेरे में हैं. कभी बेइंतहा प्यार के बंधे सुशांत और रिया की लव स्टोरी आज लोगों के सामने हेट स्टोरी के रूप में सामने आ रही है. आखिरी क्यों और कैसे ये लव स्टोरी हेट स्टोरी में बदल गई? आखिर क्यों सुशांत की प्रेम कहानी की नायिका, उनके परिवार के लिए खलनायिका बन गईं? देखें ये रिपोर्ट.